पातेपुर के बलिगांव थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव में एक चौकीदार के भतीजे की मौत गुजरात के एक कंपनी में होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक गुजरात के एक कंपनी में काम करता था. युवक के मौत के बाद कंपनी द्वारा परिजनों को शव नही सौंपे जाने की स्थिति में स्थानीय विधायक के पहल पर शव को परिजनों को सौंपा गया. स्थानीय विधायक ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी वहीं पातेपुर बीडीओ से बात कर उचित मुआबजा दिलाने का आश्वासन दिया.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव निवासी चौकीदार हीरा पासवान के भाई वासदेव पासवान के 37 वर्षीय पुत्र विजय पासवान गुजरात के मैरवी थाना क्षेत्र के एक कंपनी में काम करता था. बीते शुक्रवार को एक मशीन के चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई थी. कंपनी के मालिक द्वारा मृतक के शव को मृतक के पिता को सौंपने की बात कहकर वहां रह रहे मृतक विजय पासवान के शव को देने से इनकार कर दिया था. युवक के मौत की खबर मिलने से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने युवक के मौत की जानकारी स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन को देते हुए शव को वहां मौजूद मृतक के पड़ोसी संजीत कुमार के हवाले करने के लिए कहा गया.इस पर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से बात कर गुजरात के स्थानीय प्रशासन से बात कर शव को मृतक के पड़ोसी संजीत कुमार के हवाले कर घर भेजवाया गया. रविवार को मृतक विजय पासवान का शव जैसे ही घर पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया. शव आने की सूचना पर पातेपुर के विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया वही लोगो को समझा बुझा कर उसके परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली आपदा राहत कोष से मुआबजा की राशि दिलाने के लिए पातेपुर बीडीओ डॉ संदीप कुमार से बात कर मुआबजा दिलाने का आश्वासन दिया. मृतक विजय पासवान घर के इकलौता कमाने वाला पुत्र था.उसकी मौत से पूरे परिवार के सामने अंधेरा छा गया. मौत की खबर सुनकर मृतक के घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी.मृतक के शव को घर आने पर लोगो ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एवं स्थानीय विधायक के लखेन्द्र पासवान के प्रति आभार जताया है.
No comments:
Post a Comment