चेहरकलां (संवाददाता रविरंजन प्रसाद सिंह) दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहरकलां प्रखंड क्षेत्र के बस्तीसरसिकन पंचायत के बखरी दुआ,हिदायतपुर चकहाजी,महम्मदपुर टुरी आदि ग्राम के अनेक किसानों ने निल गाय, जंगली सुअर से अपने फसलो की सुरक्षा प्रदान के लिए अपने प्लॉट(खेत)की घेराबंदी करते दिखे।कुछ किसान से जानकारी मिली है कि फसल- जैसे गेहूँ, आलू, बैगन ,फूलगोभी इत्यादि फसल को नीलगाय, जंगली सुअर बर्वाद कर देते है सरकार इस पर ध्यान नही दे रहे है अब हमलोगों को कोई रास्ता नही दिखाई दिया तो हमलोगों ने निर्णय लेते हुए फसल लगे खेत को बॉस बल्ले से घेराबंदी कर रहे है जिससे अधिक लागत लग रहा है सरकार को किसान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कुछ किसान अपने खेतों की रखबाली के लिए खेत मे मचान बनाकर रातो को रातजग्गा करने को मजबूर है।युवा किसान विनय कुमार,प्रभाकर कुमार, रामविवेक सिंह, दसई दास, केदार सिंह,रविन्द्र सिंह,देविंदर सिंह आदि किसान ने जंगली जानवरों जो फसलों को नुकसान पहुचते है बिहार सरकार से हमलोग मांग करते है कि जंगली सुअर, निल गाये को पकड़ कर अथवा उचित प्रबंध करने की गुहार लगायी है।
No comments:
Post a Comment