रिपोर्ट- पुष्पेंद्र कुमार
पटियाली/कासगंज। विधान सभा मे आज 26 जनवरी को समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में और पूर्व सांसद कुं देवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व मे और जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाह और विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य और नगरध्यक्ष गंजडुंडवारा तारिक महमूद मन्सूरी व पटियाली नगरध्यक्ष मु शाहिद के द्वारा श्रीराम डिग्री कॉलेज बाईपास से किसानों के समर्थन में सैकड़ों ट्रैक्टरो के साथ टैक्टर यात्रा निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा का शुभारंभ श्री राम डिग्री कॉलेज से होते हुए मेन चौराहे से अलीगंज बाईपास से होते हुए नरदोली बाईपास से श्री राम डिग्री कॉलेज पर समापन किया गया इस मौके पर काफी संख्या में पटियाली पुलिस फोर्स व एसडीएम शिवकुमार सिंह की देखरेख में हुआ इस मौके पर अहमद हुसैन,अभयप्रताप सिंह, रामनरेश यादव,रोहित शाक्य,बादल प्रजापति, विनीत सविता,चाहत मिश्रा,फैजान चाहत, हसमत अली, शाहरुखराज,तारिक फारूकी,सतीस कश्यप, अंकित यादव,ललित मिश्रा,शाहरान,बाबू अहमद,राघवेन्द्र मिश्रा, निर्दोष तिवारी,नासिर बेग,गंगादीन शाहू,संजय तोमर,विवेक सक्सेना, रोहित शाक्य,सुधीर यादव,मोहित यादव,गप्पू मिश्रा,शिवकुमार लोनिया,कल्लू माली,नवीन वर्मा, दाताराम, आदि हजारों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment