Monday, January 11, 2021

डीएम से कार्यवाही की मांग

हमीरपुर-  थाना सुमेरपुर के चंद्रपुरवा निवासी कमलेश कुमार ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चंद्रपुरवा निवासी रामबिहारी गांव में लगने वाले बनका बाबा मेले में पंपलेट छपवाकर अपने आप को ग्राम प्रधान लिखवाए हुए है।  रामबिहारी शसानादेश की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।  समाज सेवी कमलेश सविता ने जिलाधिकारी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को कार्यवाही के लिए आदेश किया है।


No comments:

Post a Comment