जैतपुर । जैतपुर कस्बे में कचौरा रोड पर बनते ही उखड रहे नाले में पीला ईंट और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने की शिकायत डीएम और सीडीओ से की है। शिकायत में कृष्णा सिंह चौहान, राम प्रताप सिंह , बबूल भदौरिया ने कहा है कि जैतपुर में सडक किनारे बनाये जा रहे नाले में घटिया सामान का इस्तेमाल होने की बजह से उखडने , दरकने लगा है। वारिश में पानी के साथ निर्माण सामग्री बहने का अंदेशा जताते हुये गुणवत्ता की जांच और कार्यवाही किये जाने की मांग की है। दोषियों को दंडित करने की भी गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment