राजापाकर (वैशाली)संवाद सूत्र.दैनिक अध्या टाइम्स प्रत्येक शनिवार की तरह थाना परिसर में भूमि विवाद निवारण शिविर आयोजित किए गए। अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा की अध्यक्षता व सहायक पुलिस अवर निरीक्षक पप्पू कुमार के संचालन में आयोजित शिविर में जहां कुछ मामले का मौके पर निपटारा किया गया। वहीं कई मामले में संबंधित आवश्यक कागजात के साथ आगामी शिविर में लेकर आने को कहा गया। शिविर में कई मामलों में देखा गया जिसमें राजापाकर पूर्वी के बिंदेश्वर राय पिता स्वर्गीय राजा राय बनाम शिवजी राय आदि का मामला न्यायालय में लंबित होने की स्थिति में फैसले का इंतजार करने को कहा गया । जबकि संजय कुमार बनाम होरिल सिंह निवासी ग्राम राजापाकर बनघरा भोनू साह बनाम पंकज साह निवासी ग्राम अलीपुर सुनील सिंह वो अनिल सिंह पिता स्वर्गीय राम सोगारथ सिंह बनाम अजय सिंह पिता रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम अहिआई के मामले में बिहार सरकार की भूमि को लेकर है ।जिसकी अगली तिथि मुकर्रर की गई । मौके पर सीआई मनोज कुमार राजस्व कर्मचारी शिवशंकर सिंह मौजूद थे जबकि थानाध्यक्ष नौशाद आलम के जिले में होने वाली बैठक में शामिल होने के कारण उनका विवादित स्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश सुनाया गया। वहीं अंचलाधिकारी स्वंयप्रभा ने आपसी समझोते को तरजीह देने पर जोर दिया ।
No comments:
Post a Comment