Saturday, January 16, 2021

गोरौल में कोरोना का पहला टिका डॉ. सत्यनारायण पासवान लगा

गोरौल(वैशाली) दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड परिसर स्थित सूचना एवं प्रोधोगिकी भवन में  शनिवार को   टीकाकरण किया गया. टीकाकरण कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन सांसद वीणा देवी, विधायक सिद्धार्थ पटेल उप विकास आयुक्त विजय प्रकाश मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.  टीकाकरण में सुबह से ही स्वास्थ्य कर्मी , प्रखंड कर्मी सहित अन्य लोग इसकी तैयारी में लगे रहे . प्रथम व्यक्ति के रूप में डॉ सत्यनारायण पासवान ने टिका लिया.  सरकार के इतने प्रयास के बाद भी गोरौल में सौ आदमी के बने लिस्ट में 74 स्वास्थ्यकर्मियों ने ही  कोविड 19 का टीका लिया.   स्वास्थ्यकर्मियों के बने लिस्ट में 26 लोगों ने टीका नहीं ले सके .  स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी ने बतायी कि टीका नहीं लेने वाले स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न रोगों से ग्रस्त हैं जिसके कारण कुछ लोग टीका नहीं ले सके.  इन पर दबाब भी नहीं डाला जा सकता. टीकाकरण के दौरान कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment