अमित पाठक /सूर्य प्रकाश मिश्र
जनपद बहराइच के ब्लाक बिशेश्वरगंज अंतर्गत आज दिनांक 14 जनवरी 2021 को किसान सेवा संस्थान बनकटी बस्ती द्वारा रामानंद स्वामी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमराई बहराइच में लगी विज्ञान प्रदर्शनी मेला के तीसरे दिन विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं संस्था के मैनेजर द्वारा प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि ऐसे प्रदर्शनी से बच्चों को विज्ञान के बारे में अधिकाधिक जानकारी मिलती है।वहीं प्रधान आशीष कुमार पांडे ने प्रदर्शनी लगाने के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रदर्शनी की जनपद के हर विद्यालय को आवश्यकता है। संस्था के मैनेजर अंबिकेश्वर मणि त्रिपाठी ने प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य अध्यापको व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रयास होगा कि बहराइच के हर विकासखंड के विद्यालयों में किसान प्रदर्शनी का आयोजन कराने के लिए प्रयास करेंगे।प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम में शुभम शुक्ला मोहित हसन अयोध्या मौर्या दिनेश कुमार वर्मा अनिल कुमार पांडे विजय कुमार शुक्ला जगत राम मोनू उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment