थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव काकड़ खेड़ा नया पुरा का मामला
पिनाहट ।थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव में खेत पर नींबू तोड़ने गई नाबालिग किशोरी को गांव के ही अधेड़ ने बदनीयत से दबोच लिया ।और उसे जबरदस्ती खींचकर सरसों के खेत में ले गया ।जहां उसके कपड़े उतार कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा ।जिसका नाबालिग किशोरी ने विरोध किया । विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। जिस पर किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर गुल की आवाज सुन किशोरी की चाची मौके पर आ गई। चाची को देख आरोपी भाग गया। पिडित ने थाना बसई अरेला में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है ।थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के पिता अपनी पत्नी के साथ अपनी साडू के घर गए थे। और उसी दौरान नाबालिग किशोरी नींबू तोड़ने के लिए अपने खेत पर चली गई ।और वहां पर नींबू तोड़ने लगी। उसी समय गांव का ही 55 वर्षीय अधेड़ विरखभान पुत्र मनीराम नींबू के पेड़ के पास पहुंच गया ।और नाबालिग किशोरी से नींबू मांगने लगा। आरोप है कि जैसे ही नाबालिग किशोरी अधेड़ को नींबू देने के लिए आई तो अधेड़ ने नाबालिग किशोरी को दबोच लिया। और खींचकर अरहर के खेत में ले गया ।और जबरदस्ती उसके कपड़े उतार कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा ।जिसका किशोरी ने विरोध किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी ।जिस पर किशोरी ने शोर मचाना शुरू कर दिया ।शोर गुल की आवाज सुन किशोरी की चाची मौके पर आ गई। चाची को देख आरोपी अधेड़ भाग गया। वही किशोरी के चाचा ने घटना की जानकारी तत्काल नाबालिग किशोरी के पिता को दी। सूचना मिलते ही नाबालिग किशोरी के पिता अपनी पुत्री को लेकर थाना बसई अरेला पहुंचे ।और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी। और पुलिस ने घर पर ही आरोपी अधेड़ को दबोच लिया।पिडित परिजनो ने आरोपी अधेड़ के खिलाफ थाना बसई अरेला में तहरीर दी है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं थाना प्रभारी बसई अरेला शेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विरख भान पुत्र मनीराम को निवासी नयापुरा थाना बसई अरेला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment