Friday, January 15, 2021

आज़म खान और अब्दुल्ला आज़म को कोर्ट ने दी जमानत जल्द ही होगी

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

ब्यूरो 
रामपुर- योगी सरकार ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को बीते 11 महीने से जेल में बंद कर रखा है। इसके साथ ही हसन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि समाजवादी पार्टी उन्हें जेल से निकालने की पूरी कोशिश कर रही है। योगी सरकार ने आजम खान पर ऐसा शि’कंजा कसा है कि वह उसे निकालने में कामयाब नहीं हो पा रही। अब खबर सामने आ रही है कि रामपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 5 मामलों में जमानत दे दी है लेकिन अगले ही दिन शुक्रवार को एक और बड़ा फैसला होने की संभावना जताई जा रही है। जो हर ट्रस्ट की संपत्ति विवाद के मामले में एसडीएम कोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आज फैसला आ सकता है या फिर आगे की तारीख की जा सकती है। इसके साथ ही पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अ’भ’द्र टिप्पणी के मामले में आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को जमानत दे दी गई है। आजम खान और उनके बेटे को पचास-पचास हजार के दो जमानती व इतनी ही धनराशि पर नि’जी मुचलके पर रिहाई के आदेश दिए है। पिछले साल जून में हुई घटना का आडियो वा’यरल हुआ तो सियासी हंगामा हो गया। आपको बता दें कि पूर्व अभिनेत्री और राज नेत्री जयाप्रदा पर ग’लत टिप्पणी करने का मामला 30 जून 2019 का है जब रामपुर में आजम खान के सांसद बनने की खुशी में मुरादाबाद में मु’स्लिम कॉलेज में एक सम्मान समारोह में सांसद डॉ एसटी हसन आजम की तरफदारी करते हुए आजम खान ने जयाप्रदा के लिए गल’त शब्दों का इस्तेमाल कर दिया था। सपा नेता आजम खान का यह भाषण वा’यरल हुआ था। इसके बाद रामपुर के आवास विकास कॉलोनी के मुस्तफा हुसैन ने वीडियो के आधार पर आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला समेत सपा के कई नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।

No comments:

Post a Comment