सीतापुर /अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही योगी सरकार की सरकारी मशीनरी ने शनिवार को जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। नए साल के आते ही एक्शन में नजर आने वाली पुलिस की कार्रवाई जारी है। नव वर्ष के पहले दिन शहर कोतवाली में अपराधी मुजीब और उसके भाइयों पर गैंगस्टर का केस दर्ज करने के अगले ही दिन डीएम के आदेश पर पुलिस-प्रशासन ने तीनों की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली प्रशासन का दावा है कि अपराध से अर्जित की गई संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। प्रॉपटी की कीमत 40 से 50 करोड़ के करीब आंकी गई है। अफसरों का कहना है कि ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस बड़ी कार्रवाई से जिले के अपराधियों के होश उड़ गए हैं। एसपी आरपी सिंह ने जिले की सभी थानों की पुलिस को इस बार नए साल पर पहला क्राइम का केस अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।
No comments:
Post a Comment