बिदुपुर वैशाली संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाईम्स
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड इकाई की बैठक में 23 जनवरी को सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड परिसर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकजमाल (ब्लॉक के पीछे) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित महासंघ के सदस्यों ने कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम की तैयारियों पर व्यापक विचार विमर्श किया।बैठक में उपस्थित प्रदेश मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत 12 जनवरी विवेकानंद जयंती से लेकर 23 जनवरी सुभाषचंद्र बोस जयंती तक राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के द्वारा पूरे देश में कर्तव्य बोध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों में कर्तव्य बोध कराया जाता है।बताया कि यह कार्यक्रम संगठन का केंद्रीय कार्यक्रम है।बैठक में प्रखंड अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार ने उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि इस कार्यक्रम में प्रत्येक संकुल से शिक्षकों की भागीदारी हो यह प्रयास हम सभी लोगों को करना है।उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से कहा कि कर्तव्य बोध दिवस का यह कार्यक्रम हम सभी के सम्मिलित प्रयास से सफल होगा।बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार,प्रदेश मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र नाथ सिंह,जिला संयुक्त सचिव नवीन कुमार सिंह,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,महामंत्री सुधांशुचंद्र सुधाकर,अरविंद कुमार सभय कुमार सिंह,चंदेश्वर बैठा,कृष्ण पासवान,नीतीश कुमार एवं मो0 एजाज आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment