जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने शासन के निर्देशानुसार 14 जनवरी को जिला पंचायत कार्यालय पहुँचकर प्रशासक, जिला पंचायत गोण्डा का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातव्य है कि जिला पंचायत अपने प्रथम बैठक के नियत दिनांक से 5 वर्ष की अवधि का कार्यकाल निर्धारित होने के दृष्टिगत 13 जनवरी, 2021 के मध्य रात्रि से कार्यकाल समाप्त होने के कारण सम्बन्धित जिलाधिकारी को कार्यकाल के अवसान से पूर्ण अपरिहार्य कारणांे से निर्वाचन के पूर्ण न होने के कारण कार्यकाल के अवसान की तिथि से निर्वाचन के पश्चात जिला पंचायत के संगठित होने अथवा 6 माह की अवधि व्यतीत होने, जो पहले घटित हो, तक की अवधि के लिए सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट को अपने आधिकारिक क्षेत्र में जिला पंचायत के प्रशासक के रूप में धारित करने के आदेश पारित किये हैं। जिसमें जिला पंचायत, उसके अध्यक्ष और समितियांे के समस्त शक्तियां ,कृत्य और कर्तव्य प्रशासक में निहित किये गये हैं और उनका प्रयोग, सम्पादन और निर्वहन प्रशासक द्वारा किये जाने को निर्देश प्रदान किया गया है।
No comments:
Post a Comment