बिहार(ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार)38 आइपी एसऔर 29आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.
आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है
पिछले 13 साल से जमे सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी पर जमे सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने आमिर सुबहानी के नाम पर कई बार ऐतराज जताया था. इस बार नीतीश सरकार ने बीजेपी की मांग को मान ली है. तबादले में एक दर्जन से ज्यादा जिलों के एसपी और डीएम बदले गए हैं तो 4 कमिश्नर और 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 एडीजी और 1 डीजी को इधर से उधर किया गया है. बता दें कि मुंगेर की SP लिपि सिंह को भी हटा दिया गया है. दुर्गा विसर्जन के वक्त हुए बवाल को लेकर उन पर सवाल उठे थे.
आईएएस अधिकारी के. सेंथिल को गृह सचिव बनाया गया है तो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है. पटना के डीएम कुमार रवि को भवन निर्माण में सचिव बनाया गया है. पटना जिला का नया जिलाधिकरी चंद्रशेखर को बनाया गया है.
ट्रांसफर लिस्ट इस प्रकार हैं-
चंद्रशेखर सिंह -पटना डीएम
अवनीश कुमार सिंह -जमुई डीएम
प्रणब कुमार -मुजफ्फरपुर डीएम
जे प्रदर्शनी- अरवल डीएम
सज्जन आर -शिवहर डीएम
श्याम बिहारी मीणा- मधेपुरा डीएम
सुब्रत कुमार सेन- भागलपुर डीएम
नवदीप शुक्ला- कैमूर डीएम
नवल किशोर चौधरी- गोपालगंज डीएम
धर्मेंद्र कुमार -सासाराम डीएम
अमित कुमार- मधुबनी डीएम
डी नीलेश रामचंद्र- सारण डीएम
पंकज दीक्षित- तकनीकी निदेशक उद्योग विभाग
पंकज कुमार- ईबीसी और ओबीसी सचिव इन्हें पथ परिवहन निगम का MD का चार्ज
एन सफीना-अल्पसंख्यक कल्याण सचिव
मयंक बड़बड़े- मगध कमिश्नर
मनीष कुमार-मुजफ्फरपुर कमिश्नर
असंगबा चुबा आओ- शिक्षा सचिव
दिवेश सेहरा- वित्त सचिव
पूणम - छपरा कमिश्नर
राधेश्याम साह- दरभंगा कमिश्नर
रवि शंकर चौधरी- अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग
वर्षा सिंह- वन विभाग के संयुक्त सचिव
वर्ष 2020 की आखिरी रात को दर्जनों आईपीएस के भी तबादले हुए हैं. आईपीएस तबादले में 13 जिलों के पुलिस कप्तान और एसएसपी के साथ 4 डीआईजी, 2 आईजी, 9 डीआईजी और 1 डीजी स्तर के आईपीएस अफ़सर शामिल हैं.
ये रही पूरी लिस्ट-
संजय भारती- शिवहर एसपी
लिपि सिंह- सहरसा एसपी
दयाशंकर- पूर्णिया एसपी
संतोष कुमार -छपरा एसपी
कार्तिकेय शर्मा- शेखपुरा एसपी
सुशांत कुमार सरोज- भागलपुर एसपी
आनंद कुमार- गोपालगंज एसपी
अजीत कुमार- गया एसएसपी
राजेश कुमार- कैमूर एसपी
आशीष भारती- रोहतास एसपी
हरिप्रसाद एस- नालंदा एसपी
धुरत सियाली- नवादा एसपी
निताशा गुड़िया- भागलपुर एसएसपी
शफीउल हक- मुंगेर डीआईजी
रंजीत मिश्रा -कार्मिक डीआईजी
मनु महाराज- छपरा डीआईजी
सुरेश प्रसाद चौधरी- पूर्णिया आईजी
विजय वर्मा-आईजी प्रशिक्षण
रत्न संजय कटियार-आईजी मॉर्डनाइजेशन
बच्चू सिंह मीणा-स्पेशल ब्रांच ADG
अनिल किशोर यादव-ADG कमजोर वर्ग
पारश नाथ -ADG कल्याण
डॉ कमल किशोर सिंह-अपराध अभिलेख ADG
सुनील कुमार-विशेष निगरानी इकाई ADG
नैय्यर हसनैन खान-आर्थिक अपराध इकाई ADG
रविन्द्र शंकरण-आतंकवाद निरोधक ADG
निर्मल कुमार आजाद-ADG रेल
शोभा अहोतकर- DG होमगार्ड
No comments:
Post a Comment