संवाददाता सवित पोरवाल
बहराइच जनपद के मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत उर्रा निवासी सवित पोरवाल जी को आखिल भारतीय हिन्दू युवा मोर्चा द्वारा सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है। सवित पोरवाल लम्बे अर्से से समाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देते आ रहे है। श्री पोरवाल भारतीय अटल सेना राष्ट्रवादी के जिला उपाध्यक्ष बहराइच व एक दैनिक समाचार पत्र के सबांददाता के तौर पर कार्य रत है श्री पोरवाल बचपन से ही समाजसेवा के लिए तत्पर रहे है वो चाहे गौ सेवा या किसी आम आदमी की समस्या हो वो मुद्दे को उठाकर लोगों को न्याय की सीढियों तक ले जाते है जिसे देखते हुए बहराइच जनपद के आन बान सान श्री सवित पोरवाल जी को अखिल भारतीय हिंदू युवा मोर्चा की राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रेम सिहं राजपुताना राष्ट्रीय सचिव ने सेवा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है ।
No comments:
Post a Comment