पिनाहट ।खेरागढ़ से स्थानांतरण के बाह पहुंचे प्रदीप कुमार ने क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज संभाल लिया। बाह का संभालने पहुंचे क्षेत्राधिकारी बाह प्रदीप कुमार का समाजसेवियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।और नव वर्ष की शुभ कामनाएं दी।
जानकारी के अनुसार खेरागढ़ से स्थानांतरण के बाद बाह पहुंचे प्रदीप कुमार ने क्षेत्राधिकारी बाह का चार्ज संभाला। वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु प्रताप वर्मा ,जितेंद्र निषाद व बाल किशन वर्मा पत्रकार ने सीओ बाह प्रदीप कुमार को गुलदस्ता भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वही सीओ बाह प्रदीप कुमार ने बताया कि तहसील बाह साइबर क्राइम का हब बन चुका हैं। बाह के चंबल के बीहड़ में जिस तरह से हेलो गैंग ने अपनी पैठ जमा रखी है बहुत जल्द उसे उखाड़ने का काम किया जाएगा ।इसके लिए उच्च अधिकारियों से बड़े स्तर पर वार्ता चल रही है। बाह में जिन गांवों के युवा अभी हेलो गैंग चला रहे हैं उन गांव में युवाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जाएगा। जागरूक अभियान चलाने के बाद भी यदि कोई भी ग्रामीण हेलो गैंग चलाते हुए पाए आता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई का जेल भेजा जाएगा ।क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अपराध स्वीकार नहीं होगा ।बहुत जल्द ही बाह और पिनाहट में हेलो गैंग चलाने वाले वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई देखने को मिलेगी । सीओ प्रदीप कुमार पूर्व में क्षेत्राधिकारी पिनाहट भी रह चुके हैं ।इसलिये उन्हें बाह और पिनाहट की भौगोलिक स्थिति अच्छे से पता है।और अभी भी क्षेत्राधिकारी पिनाहट के लिंक अधिकारी हैं।
No comments:
Post a Comment