पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के कुशल पर्यवेक्षण , अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेशचन्द्र रावत व सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण मलिक गोसाईगंज के कुशल मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 30.01.2021 को हवाई फायरिंग करने वाला 7 सीएलए एक्ट का वांछित अभियुक्त जयन्त गुप्ता गिरफ्तार । दिनांक 29/1/21 को वादी मुकदमा कोतवाली गोसाईगज रामकरन पुत्र सत्यनरायन निवासी सिटकिहा खुर्द थाना गोसाईगंज ने सूचना दिया कि मैं ग्राम नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर रोड पर स्थित बजरंग आटो पर अपनी गाड़ी लेने गया था । वहां पर पहले से बैठे शराब पी रहे सुशील यादव उर्फ सूजी यादव पुत्र मोहन निवासी नवाब अली का पुरवा थाना गोसाईगंज लखनऊ व जयन्त गुप्ता व बब्लू सिंह निवासीगण गोसाईगंज लखनऊ मुझे देखते ही गन्दी -2 गालिया देने लगे बिरोध करने पर मारने पीटने पर अमादा हो गये और जान से मार देने की धमकी दी व हवाई फायर भी किया । मैं वहां से जान बचाकर भागा गया । इस सूचना पर मु 0 अ 0 स 0 36/21 धारा 352/504/506 ipc तथा 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया । आज दिनांक 30/1/21 को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कस्बा तिराहा गोसाईगंज के पास कहीं जाने हेतु साधन के इंतजार मे तिराहे पर खड़ा है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर गोसाईगंज पुलिस टीम द्वारा एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त जयन्त गुप्ता को समय 06.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा शेष अभियुक्त गणों की तलाश हेतु दबिस दी जा रही है ।
No comments:
Post a Comment