दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता बिहार हरिशंकर ओझा की रिपोर्
प्रतापगढ़
भिटारा यूपी बडौदा ग्रामीण बैंक के कर्मी वेद व्यास पांडेय उम्र 58 निवासी एमापुर बिंधन तारापुर कन्दई भिटारा यूपी बडौदा ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार की शाम कार्यस्थल से अपने घर लौट रहे थे कि, गलगली मोड़ पर अपने बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गए। सूचना पर पहुँचे आस पास के लोगो ने परिजनों को सूचना दिया सूचना पर परिजनों ने आननफानन में उन्हें लेकर सीयचसी बाघराय पहुँचे जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वेद व्यास कीमौत हो गयी ,मौत का कारण सर में ज़्यादा चोट आना बताया जा रहा है
No comments:
Post a Comment