Saturday, January 9, 2021

शिक्षा कला और तकनीक के त्रिवेणी ही युवाओं का सर्वांगीण विकास कर सकता है:- गोपेंद्र


मखरापुल सिंदुआर दाऊदनगर  में महिमा कंप्यूटर टाइपिंग क्लासेज का शुभारंभ शनिवार को समारोह पूर्वक किया गया।जिसका उद्घाटन जाने माने पेंटर श्री एस के आर्ट्स,दाउदनगर उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद रामकृष्ण उर्फ ननकू पांडे,शिक्षक और सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम,शिक्षक अरुणजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा,पूर्व पैक्स अध्यक्ष नौवलेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।तत्पश्चात छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान गाया गया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक और सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक गोपेंद्र कुमार सिन्हा गौतम ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा के साथ कला और तकनीक के त्रिवेणी के समान संगम होना अति आवश्यक है तब ही एक विद्यार्थी अपने जीवन में सर्वांगीण विकास कर सकता है।अन्यथा कला और तकनीक के बिना शिक्षा वर्तमान दौर में बहुत कुछ देने में सक्षम नहीं है। कला और तकनीकी शिक्षा बच्चों को स्थानीय स्तर पर शुरुआती दिनों से ही दिया जाना चाहिए ताकि जब वे नौकरी की तलाश में निकले तो उन्हें इसकी कमी न खले। कला और तकनीकी शिक्षा के अभाव के कारण आज नौजवान सिर्फ सरकारी नौकरी के  पीछे पीछे भागते नजर आते हैं। इसी भाग दौड़ में वे अपना महत्वपूर्ण समय भी बर्बाद कर देते हैं।जिन युवा युवतियों के पास कला और तकनीक का ज्ञान होता है वे खुद अपने संस्थान स्थापित कर बेहतरीन तरीके से जीवन यापन करते हुए दूसरे के बीच भी कला और तकनीकी शिक्षा की रोशनी फैला रहे हैं।हमें ऐसे युवा और युवतियों से सीखना चाहिए जो इस तरह के नवोन्मेष ग्रामीण स्तर पर कर रहे हैं।कला और तकनीक से लैस नौजवानों आजीविका के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ता।
जिला पार्षद ननकू पांडे ने सरकार के द्वारा शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में चलाया जा रहे कार्यक्रमों के बारे में बताया और लोगों को तकनीकी शिक्षा हासिल करने की जरूरत के महत्व को रेखांकित किया।शिक्षक अरुणजय कुमार ने समारोह में बोलते हुए कहा के 21वी सदी कला और तकनीक के लिए याद किया जाएगा। महिमा कंप्यूटर टाइपिंग क्लासेज के संस्थापक एवं संचालक संतोष कुमार ने आगत अतिथियों और उपस्थित जनसमूह के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर शिक्षक सह मखरा पुल सिंदुआर के व्यवसायिक संघ अध्यक्ष संजय कुमार यादव, शिक्षक रंजित कुमार, देवनारायण सिंह,अवधेश सिंह, रमेश सिंह,अजित कुमार, विकास कुमार,संटु कुमार,सोनू कुमार,आशु कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment