दैनिक अयोध्या टाइम्स
ब्यूरो
रामपुर- शहर कांग्रेस कमेटी वार्ड की बैठक दूल्हा भाई के निवास पर बोलते हुए मामून शाह ने कहा देश के पूंजीपति मोदी सरकार चला रहे हैं, देश के पूंजी पतियों के पास है मोदी सरकार की चाबी, पूंजीपतियों के पास,मोदी जी , और देश के पूंजीपति इस देश का सौदा कर रहे हैं,, किसानों को 3 महीने से ज्यादा हो गए आंदोलन करते हुए लेकिन मोदी जी कुल 1 मिनट का टाइम नहीं है उनसे बात करने के लिए, मोदी जी को सिर्फ अपने विदेशी दोस्तों की अपने पूंजीपति दोस्तों की फिक्र है, इस अवसर पर बोलते हुए चौधरी शमीम अयूब ने कहा किसान आत्महत्या कर रहा है लेकिन मोदी जी को किसी एक किसान की चिंता नहीं है, 70 किसान इस आंदोलन में अपनी जान गवा चुके हैं, ना मोदी जी को न किसी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसी मंत्री को इसकी चिंता नहीं है कि कौन कहां मर रहा है, चौधरी शमीम साहब ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता योगी की सरकार से इतना तंग आ चुकी है, कि चुनाव का इंतजार कर रही है, आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा, उन्होंने कहा किसानों को उनका हक मिलना चाहिए, नरेंद्र मोदी किसानों से माफी मांगे, किसानों पर थोपे काले कानून को वापस ले, इस मौके पर जकी उर रहमान खान, सैयद फैसल हसन, बिलाल खान, विजय बहादुर सक्सेना, सैयद सिराज मियां, दिव्यांश सिंगल, रहमान अली, आदि थे।
No comments:
Post a Comment