दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़ । मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जिला कचहरी परिसर स्थित संकट मोचन धाम पर रुलर बार एसोसिएशन के तत्वावधान में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।खिचड़ी भोज में शामिल होकर लोगों ने समरसता की मिसाल पेश की। इस मौके पर संकट मोचन हनुमान जी का पुजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ रुलर बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ उर्फ मुक्कू ओझा ने अधिवक्ताओं में खिचड़ी वितरित कर किया। इस मौके पर श्री ओझा ने कहा कि दान इंसान को श्रेष्ठ ओर सत्कर्मी बनाता है।अन्य दान सभी दानों में सर्वश्रेष्ठ दान है। इस मौके पर जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के महामंत्री जयप्रकाश मिश्र जेपी ने कहा कि दान करने से कभी भी कमी नहीं आती है। दान ईश्वर को प्राप्त करने का श्रेष्ठ मार्ग है। कार्यक्रम के दौरान विद्या सागर शुक्ल एडवोकेट,रूलर्स बार जिलाध्यक्ष अंजनी सिंह बाबा एडवोकेट, विनय सिंह एडवोकेट, रूलर्स बार उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह एडवोकेट, संतोष नारायण एडवोकेट, दिनकर दुबे उर्फ पिंटू दुबे एडवोकेट, वीपेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, बी के श्रीवास्तव एडवोकेट, विवेक शुक्ला एडवोकेट, प्रशांत दुबे एडवोकेट, अतुल सिंह एडवोकेट, प्रवीण चतुर्वेदी एवं अन्य अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment