प्रयास संस्था शाखा द्वारा निकाली गयी पैदल जागरूकता यात्रा
कुरुक्षेत्र. प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र द्वारा आज पलवल में जाकर नशे के विरुद्ध जागरूकता यात्रा निकाली. इस यात्रा में डीएवी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या और प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र की महिला उपप्रधान श्रीमती रेनू राघव ने विशेष रूप से भाग लगा. उन्होंने बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को सम्बोधित करते हुए नशे के परिणामों से अवगत कराते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन, परिवार और समाज पर कुप्रभाव डालता है. परिणामस्वरूप व्यक्ति समाज से अलग थलग होकर कुंठा का जीवन व्यतीत करता है. प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के कार्यकारी प्रधान और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि नशा एक बुराई है जो जीवन की सच्चाई है. उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो हरियाणा के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने नशे को समूल नष्ट करने के लिए भरसक प्रयास आरम्भ कर दिए हैं. श्री श्रीकांत जाधव साहब ने वर्ष 1999 मे फतेहाबाद जिला से इसका शुभारम्भ किया था और आज 21 वर्षों से यह संस्था निरंतर प्रयास कर रही है. वे जब फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक थे तो अपराधियों में उनका बहुत अधिक भय था. नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे किये गया था और जो पीड़ित थे उनका विधिवत उपचार कराया गया. फलस्वरूप बहुत परिवारों के घर पुन: बस गए थे. इस अवसर पर उप प्रधान कर्म चंद, रक्षा चौहान, अशोक आदि उपस्थित रहे.
No comments:
Post a Comment