राजापाकर संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।
बखरी बराई पंचायत के लोगों ने आवास योजना व मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर आवेदन सौंपा । प्रखंड की बखरी बराई पंचायत के दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है। जिसमें पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक की मनमानी एवं मनरेगा में व्यापक गड़बड़ी की जांच कर जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ एवं मनरेगा जॉब कार्ड देने की बात कही गई है। वही आवेदन की प्रति क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी को भी सौंपा गया। जिसमें दोषियों पर कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं विधायक महोदय ने जांच का आश्वासन दिया तथा दोषी पर कार्रवाई की बात कही। आवेदन में कहा गया है कि हम लोगों के आवास योजना की पहली किस्त की राशि में से 15 से 20 हजार रुपये आवास सहायक की मिलीभगत से कमीशन की भेंट चढ़ जाती है। जिसमें हम लोगों को घर बनाने में काफी परेशानी होती है परिणाम स्वरूप हम लोग बेघर हैं. साथ ही मनरेगा कार्ड भी हम लोग के पास नहीं है। हम लोगों को राशन किरासन भी डीलर द्वारा ठीक से नियमानुसार नहीं दिया जाता है।
आवेदन में वर्णित तत्वों पर ईमानदारी से जांच करते हुए दोषी कर्मयों पर सख्त कार्रवाई कर हम लोगों को आवास योजना तथा मनरेगा कार्ड तथा सरकार से मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही गई है ताकि हम सभी मजदूर सम्मान के साथ जीवन यापन गुजर-बसर कर सके।आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में रघुवीर सहनी, कारू सहनी, रोहित राय, मुन्नी लाल सहनी, गायत्री देवी, गौरी देवी, गुड्डू सहनी, दीपक कुमार सहित अनेक लोग शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment