सबांददाता सवित पोरवाल
मिहींपुरवा (बहराइच) ग्राम सभा हरखापुर में स्थित यूपी ग्रामीण आर्यावर्त बैंक में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे खाताधारक आपको बताते चलें कि पिछले कई महीने से बैंक में कंप्यूटर सिस्टम योर नेटवर्क समस्या खराब होने से ग्रामीण काफी परेशान होते चले आ रहे परंतु बैंक हेड ऑफिस बांदा के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं ग्रामीणों का कहना है की कई महीनों से बचत खाते में पैसे निकलवाने में काफी मुश्किलें आ रही हैं एवं माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत आये 2000 रूपये निकलवाने के लिए बैंक में काफी भीड़ एकत्रीत रहती है पर अंत में बैंक में नेटवर्क ना होने से खाताधारक फिर से वापस होने को मजबूर हो जाते हैं जिससे ग्रामीणों में बैंक अधिकारियों के प्रति काफी नाराजगी देखने को मिली भाजपा कार्यकर्ता वृंद पोरवाल द्वारा बैंक मैनेजर से पूछे जाने पर मैनेजर ने नेटवर्क संबंधित कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी होने से खाता धारियों का पैसा निकालने में असमर्थ होने की बात कही गई तथा या भी बताया गया कि मैं बैंक मैनेजर द्वारा लिखित पत्र भी बांदा हेड ऑफिस भेजा गया है परंतु अधिकारियों द्वारा इसका कोई निस्तारण नहीं कराया गया जिसमें सरवन पुत्र कमला प्रसाद, रमेश पुत्र हरिराम, कमलेश, वीरेंद्र कुमार, सविता देवी, सर्वेश, अनीता, शारदा जयचंद, लवकुश, सभी खाताधारकों ने नाराजगी जताई है।
No comments:
Post a Comment