अमांपुर/कासगंज। कस्बे में रामदूतों की टोलियों कस्बे से लेकर गांवों तक घर-घर और बाजारों में जाकर प्रभु श्रीराम के दिव्य और भव्य मंदिर के निर्माण के लिए उनसे समर्पण निधि देने का आग्रह कर रही है। कस्बे में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन सग्रह करने के लिए 15 जनवरी से अभियान चल रहा है। बुधवार को भी जनसंपर्क अभियान के माध्यम से धन संग्रह किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की टीम ने कालेज रोड, बारहद्रारी, सराफा बाजार, एटा रोड, पर रामभक्तों से धन सग्रह किया। प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए लोग खुले हाथों से निधि समर्पण कर रहे हैं। वहीं श्रीराम दुतों का उत्साह देखते ही बन रहा है। धन देने के साथ ही लोग रामदूतों का स्वागत कर उनका हौसला बढ़ रहे हैं। इस मौके पर नगर संघ चालक राकेश पाराशर, संघ प्रचारक शिवप्रताप सिंह, नगर कार्यवाह गौरव गुप्ता, धीरज गुप्ता, दरबेश फौजी, विजय गुप्ता, विनय प्रताप सोलंकी, राहुल जौहरी, आचार्य गौरव पांडेय, रामखिलाडी उपाध्याय, आकाश गुप्ता सर्राफ, अनुज अग्रवाल, देवेश गुप्ता, हनी गर्ग, शिवांशु अग्रवाल, श्रीराम सोलंकी, शनिदेव गुप्ता आदि रामभक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment