राजापाकर(वैशाली)संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स.
प्रखंड के पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष और प्रखंड के बैकुंठपुर गांववासी प्रमोद शर्मा का मंगलवार की शाम आकस्मिक निधन पर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई ।मालूम हो कि स्वर्गीय प्रमोद शर्मा अपने जीवन काल से ही सहकारिता से जुड़े रहे। पैक्स अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने बैकुंठपुर पंचायत में मुखिया पद को सुशोभित किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर भी रहकर बहुत दिनों तक कार्य किया। वर्तमान में बैकुंठपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे। वे सांसद प्रतिनिधि भी रहे हैं । उनके आवास पर निधन शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां अनेक जनप्रतिनिधि पैक्स अध्यक्ष शिक्षाविद गणमान्य लोग उपस्थित हुए । लोगों ने उनके शव पर फूलमाला अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । शोक व्यक्त करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार उर्फ अंशु प्रखंड प्रमुख ललिता देवी नथुनी प्रसाद सिंह पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद सिंह उर्फ रामईश्वर राय कुणाल कुमार रविरंजन शर्मा शम्भू कुमार शर्मा जयपत प्रसाद सिंह कामायनी कुमारी चंद्रकिशोर निषाद संजय सिंह सहित अनेक समाजसेवी शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment