महुआ(वैशाली) संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स।महुआ थाना क्षेत्र के कुशहर- जंदाहा सड़क मार्ग के चकउमर चँवर भरतपुर गांव के पास अज्ञात अपराधियों ने सिविल कोर्ट हाजीपुर के एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दिये जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। अहले शनिवार की सुबह जैसे ही अधिवक्ता की हत्या की खबर लगी वैसे ही घटना स्थल पर लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीसीऔता थाना क्षेत्र के नाड़ी महथी गांव निवासी सीता राम झा के पुत्र 50 वर्षीय अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा अपनी वैगन आर कार गाड़ी संख्या-बी आर 31क्यू-8066 पर अपने घर से हाजीपुर कोर्ट के लिए निकले थे।इसी दौरान कुशहर जंदाहा मुख्य सड़क मार्ग के चकुमर चँवर के पास घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने शिव रंजन झा को गोली मारकर हत्या कर दी, सुनसान राह का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। जब स्थानीय लोगों ने कार में एक व्यक्ति का हत्या किया हुआ शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना महुआ थाने को दी। घटना की सूचना मिलते ही महुआ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा अपने पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले के अनुसंधान में जुट गए। परिजनो के मुताबिक अधिवक्ता शिव रंजन झा हाजीपुर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करते थे। अधिवक्ता स्व. झा की हत्या कर दिये जाने के बाद मामले नजाकत को भाँपते हुए वैशाली पुलिस कप्तान मनीष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और घटना के हर पहलुओं पर बिंदुवार जाँच-पड़ताल की।वहीं घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ साथ फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट को भी वारदात वाले जगह पर बुलाया गया था जिन्होने बारिकी पर्याप्त मात्रा में साक्ष्य जुटाए।इस संबंध में एसपी वैशाली मनीष ने बताया की अधिवक्ता शिवरंजन झा की हत्या की हर पहलुओं को ध्यान में रखकर बारिकी से जांच की जा रही है।जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगें वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के मामले में और भी अहम सुराग मिल सकेगी। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया इस घटना के की शव को देखने के बाद पता चलता है कि उनकी हत्या कही और करके शव को गाड़ी में रखकर यहां छोड़ दिया गया है। उन्होने बताया की गाड़ी में कहीं भी खरोंच या भी खून के धब्बे और निशान नहीं मिले हैं।
No comments:
Post a Comment