Friday, January 8, 2021

मण्डल से चयनित होगा थारू जनजाति लोक नृत्यदल

संस्कृति विभाग उ0प्र0 द्वारा ’उ0प्र0 दिवस-2021’ के अवसर पर मण्डल स्तर पर विजयी प्रतिभागी दलो को पुरस्कार स्वरूप वेशभूषा/वाद्यऩ्त्र क्र्रय हेतु सहायता प्रदान करने के साथ आगामी 24-26 जनवरी 2021 की अवधि में नोयडा एवं लखनऊ में आयोजन में भी सहभागिता दी जायेगी। इसके लिये  मण्डल स्तर पर मण्डलवार विधा के अनुसार प्रतियोगिता आयोजित कर विजयी प्रतिभागी दलों को भेजा जायेगा।

देवीपाटन मण्डल गोण्डा से थारू जनजाति लोक नृत्य सांस्कृतिक दल का चयन किया जाना है। इसके लिये मण्डल  स्तर पर प्रतियोगिता  आयोजित की जायेगी।प्रतियोगिता से संबन्धित आवेदन पत्र संबन्धित जिले के जिला सूचना कार्यालय से निःशुल्क अथवा संस्कृति निदेशालय की वेबसाइट   www.upculture.up.nic.in  पर प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 12 जनवरी,2021 तक आवेदन पत्र मण्डलीय सूचना कार्यालय में भेजना होगा। देवीपाटन मण्डल के  थारू जनजाति लोकनृत्य से संबन्धित सांस्कृतिक दल अपना आवेदन पत्र भरकर 12 जनवरी, 2021 तक मण्डलीय सूचना कार्यालय में जमा कर सकते है।प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी, 2021 को प्रातः 11 बजे  से टाउन हाल में किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment