Saturday, January 9, 2021
व्यवसाय पिंटू साव के बंगले पर हमला
बराकर : आज अचानक रानीगंज के दो दर्जन युवकों ने कुल्टी निवासी सह ब्यवसाई पिंटू साव के बंगले पर हमला कर पत्थर बाजी की। इस संबंध मे बताया जाता है कि कुल्टी के रहने वाले जाने माने ब्यवसाई पिंटू साव के बंगले पर लगभग 2 दर्जन युवकों ने हमला कर दिया और बंगले के ऊपर ईट पत्थर भी फेका ।जिसकी खबर मिलते ही कुल्टी निवासी ओर पिंटू साव के शुभचिंतक काफी संख्या मे घटना स्थल पर जुट गए ओर दोनों पक्षों मे जमकर मारपीट शुरू हो गई ।वही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को मिलते ही कुल्टी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँची ओर रानीगंज से आने वाले युवकों को खदेड़ा। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत मे लेकर मेडिकल हेतु अस्पताल भेजा है। हिरासत मे लिए गए युवकों ने बताया कि वे सभी सिंडीकेट के अंतर्गत कोयला के कारोबार मे कई पोस्टो पर तैनात थे ।वे काफी गरीब परिवार से है तथा अपने और परिवार के भरण पोषण के लिए इस तरह के कारोबार मे कार्य करते थे। पिछले तीन महीने से उनके पैसे का भुकतान नही किया गया जिससे उनके परिवार को खाने के लाले पड़ गए है ।मजबूरन वे पैसे की बातचीत करने कुल्टी पहुंचे ओर इसी क्रम मे यह स्थिति उत्पन्न हो गई। पिंटू साव से घटना के बारे मे पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जबकि कुल्टी पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment