Thursday, January 7, 2021

मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल द्वारा कालीपहाड़ी स्‍टेशन का नि‍रीक्षण


आसनसोल : श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने आज (07.01.2021) आसनसोल मंडल के आसनसोल-खाना सेक्‍शन के कालीपहाड़ी स्टेशन का निरीक्षण किया। अपने नि‍रीक्षण के दौरान, श्री सरकार ने ट्रैक पर लगाए गए एसईजी(स्‍वि‍च एक्‍सपेंशन ज्‍वाइंट), एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के निर्माण कार्य की प्रगति, कालीपहाड़ी स्टेशन पर सुरक्षा पहलुओं / वस्तुओं, स्वच्छता, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। श्री सरकार ने संबंधित शाखा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। श्री सरकार ने संबंधित इंजीनियरिंग अधिकारी को अपशिष्ट पदार्थों (खराब पड़े सामग्रि‍यों) के उचित निपटान के बाद एक पार्क बनाने का निर्देश भी दिया। इससे पहले श्री सरकार ने संबंधित रेलवे अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ दोमोहानी कॉलोनी/ आसनसोल में इकोलॉजि‍कल पार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा की।


            इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री के. कुमार, वरि‍ष्‍ठ मंडल इंजीनि‍यर/समन्‍वय , श्री चंद्र मोहन मिश्र / वरि‍ष्‍ठ मंडल सुरक्षा आयुक्‍त, श्री ए. कुमार / वरि‍ष्‍ठ मंडल बि‍जली इंजीनियर/सामान्‍य एवं अन्य अधिकारी और वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण उपस्‍थि‍त थे।

No comments:

Post a Comment