अमेठी विजय कुमार सिंह
मुसाफिरखाना अमेठी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार करते समय बाइक सवार अधेड़ अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल अधेड़ को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर मझगवां गांव के पास सड़क पार करते समय राम लखन पाल उम्र करीब (50) वर्ष पुत्र विपत्ति पाल निवासी पूरे सुभाऊ मजरे कटारी अमेठी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि मृतक राम लखन रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment