धामपुर दैनिक अयोध्या टाइम्स तहसील प्रभारी मोहम्मद अजहर/ स्योहारा नगर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी एवं एकता का संदेश फाउंडेशन मानवाधिकार समिति अल खिदमत फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ रईस ने मोहल्ला सादात जुमेरात का बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान पर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर समस्त नागरिकों को सह प्रेम हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर श्री रईस ने देश के लिए अपने प्राणों को कुर्बान करने वाले भारत मां के वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने हिंद के लिए कुर्बान हुए नौजवानों पर गर्व करते हुए कहा कि यदि अगर हमारे मुल्क के बहादुर योद्धा वतन पर काबिज ब्रिटिश साम्राज्य का खात्मा नहीं करते तो आज भी हमारे हिंदुस्तान के नागरिक अंग्रेजों के गुलाम होते और हमारा मुल्क कभी तरक्की नहीं कर पाता क्योंकि अंग्रेजों की नीति शुरू से ही हम भारतीयों में फूट डालो और राज करो की रही है जिसे हमारे देश के वीर योद्धाओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर अंग्रेजों का मुकाबला कर उन्हें भारत से ही बेदखल कर दिया जिस कारण आज हमारा आजाद मुल्क विश्व में तरक्की की मिसाल बन कर उभर रहा है कार्यक्रम में नईम अहमद, फैजान खान ,नवेद अबरार अफरीदी, जुबेर अहमद, राशिद अहमद, फरहा परवीन, मोहम्मद सुभान, रिहान अली आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment