बराकर : हाट तल्ला स्थित बराकर आदर्श विद्यालय (एचएस )स्कूल के प्रांगण मे राज्य सरकार द्वारा स्कूल में पढ़ने आने जाने वाले छात्र छात्राओं के लिए सबुज साथी योजना के अंतर्गत 2020 के 9 वी कक्षा के लगभग 80 छात्रों को सरकार द्वारा प्रदत्त साइकिल का बितरण कार्यक्रम आरम्भ हुआ। इस दौरान छात्रों मे काफी उल्लास देखा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधान शिक्षक कैलास राय ने कहा कि सरकार पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में कोई कठिनाई ना हो इसके लिए साइकिल दे रही है इसके अलावे भी छात्र छात्राओं के लिए कई लाभकारी योजना है जिसका सीधा लाभ छात्रों तक पहुचाया जा रहा है। अतः आज सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर साइकिल का बितरण आरम्भ किया गया है ओर बाकी बचे छात्र ज्यो ज्यो स्कूल आएंगे उनको भी साइकिल दे दिया जायेगा।साइकिल बितरण कार्यक्रम मे प्रधान शिक्षक कैलास राय के अलावे शिक्षक आर के साहनी ,एस प्रसाद ,मनोरमा झा ,उमेश गुप्ता ,ममता देवी ,अमित साव सहित अन्य कर्मचारि उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment