Friday, January 15, 2021

देवबन्द के देवी कुंड स्थित ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम के संस्थापक स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती

 तहसील प्रभारी के साथ प्रीति  दैनिक अयोध्या टाइम्स सहारनपुर


के शिष्य मंगलानंद सरस्वती के मकान पर असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया कब्जा। मंगलानंद इस अवैध कब्जे की पुलिस प्रशासन वह स्थानीय भाजपा विधायक से की थी शिकायत उसके बावजूद भी बाबा को न्याय नहीं मिला है। 
अवैध कब्जे के इसी मामले के चलते आज शुक्रवार को ज्ञान महाकालेश्वर आश्रम के सभी साधक बाबा मंगलानंद के साथ श्री त्रिपुर मां बालासुंदरी देवी मंदिर के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए ।बाबा ने बताया कि उन्होंने इस अवैध कब्जे की शिकायत पुलिस प्रशासन तथा भाजपा विधायक से की विधायक के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मगर अब तक उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और बाबा मकान से बेघर हैं जिसके चलते आज बाबा आश्रम के सभी साधकों के साथ धरने पर बैठे हैं और बाबा ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय ना मिला तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे । धरने पर बैठे आश्रम के आचार्य वासुदेव भारद्वाज जी ने कहा है कि अगर बाबा का मकान शीघ्र कब्जा मुक्त नहीं कराया गया और बाबा को न्याय नहीं मिला तो सभी आश्रम के सभी सन्यासी आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।

No comments:

Post a Comment