स्योहारा. दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक/ स्योहारा कस्बे की अग्रिम सामाजिक संस्था स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने राष्टीय बालिका दिवस के अवसर पर बालिकाओ को किताबे एंव खिलौने बांटकर मनाया ! संस्था के संरक्षक अमीन अहमद ने कहा समाज की हर छोटी बडी बालिका हमारी बहन बेटी समान है इनकी हिफाजत करना एंव इनका हौसला बढाकर कामयाबी दिलाना ही हमारा मकसद होना चाहिये ! संस्था के अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने कहा हमे अपनी ओर पास पडोस की हर बहन बेटी को शिक्षा दिलाने की कोशिश करनी चाहिये क्योकि महिला के शिक्षित होने से परिवार पर अच्छा प्रभाव पडता है राष्टीय बालिका दिवस पर डा सलीम, फिरोज, वासित अली, अयान, डा सौरभ, अरमान, अरशद, संजय शर्मा, इमरान, शब्बू आदि सदस्यो ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष योगदान दिय !
संस्था के संरक्षक असज़द चौधरी वे टीम के इस काम एंव सभी बहन बेटियो को उज्जवल भविष्य की दुआओ से नवाजते हुये टीम की हौसला अफजाई की
No comments:
Post a Comment