दैनिक अयोध्या टाइम्स
लालगंज, प्रतापगढ़ l गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हनुमान ज्ञान विद्या मंदिर नौबस्ता, चिल्ड्रेंस पब्लिक स्कूल डभियार,पं. नागेश दत्त पब्लिक स्कूल लालगंज माँ काली अभ्यास स्थल पूरे गुलाब सिंह रमना, सहित अनेकों सरकारी कार्यालयों और प्राइवेट संस्थानों में झण्डारोहण का कार्यक्रम सकुशलता पूर्वक संपन्न हुआ l इस मौके पर हनुमान ज्ञान विद्या मंदिर नौबस्ता के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया साथ में शुभम कुमार श्रीवास्तव, ललित कुमार श्रीवास्तव, शिवम कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे जहाँ एक ओर विजय कान्वेंट स्कूल,एंव विजय रेस्टोरेंट नया पुरवा के प्रबंधक जय कौशल सहित ब्लॉक प्रमुख लालगंज ददन सिंह ने ध्वजारोहण किया साथ में प्रधानाध्यापिका निशा तिवारी सहित समस्त अध्यापक-अध्यापिका गण मौजूद रहे तथा दूसरी ओर सरोजिनी कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण अपने समस्त स्टॉफ के साथ किया और माँ काली अभ्यास स्थल पर ध्वजारोहण प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली रमना अभ्यास स्थल पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसका ध्वजारोहण उमाशंकर सिंह ने किया साथ में सांगीपुर मंडल महामंत्री भाजपा अरुण सिंह, रवीन्द्र सिंह, शिवम तिवारी, उत्कर्ष पंडित, विजय, हर्ष, शुभम, मोहित, सूरज फौजी, शक्ती, सचिन, दीपक, कमल, रवी, अखिलेश, सुभाष, पहाड़ी, चतुर्भुज, अनिल, हरिशंकर, सुरेंद्र, अंकित, अनुराग, सत्यम, अजीत, सिद्धार्थ, सुवेंद्र, सुनील, राज, शिवम, आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment