मुरलीगंज( संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत तमौत परसा पंचायत से होकर गुजरने वाली दुर्गापुर नहर अधिक बहाव के कारण टूट गई जिसमें लगभग 500 एकड़ गेहूं मकई की फसल बर्बाद हो गया किसानों का कहना है कि हम लोग कर्ज लेकर खेती किए थे और आज सारा फसल नष्ट हो गया जिससे 100 से ज्यादा किसान प्रभावित हैं और वह धरा शाही हो गए हैं उन लोगों ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जिला पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी महोदय उचित सर्वेक्षण करवा कर मुआवजा दिलाने की कृपा की जाए एवं पिछले कई दशक से दुर्गापुर नहर की मरम्मत नहीं हुई है जिससे प्रत्येक वर्ष कठिनाई का सामना किसानों को करना पड़ता है इसे भी मरम्मत करवाने की कृपा की जाए इसमें मुख्य किसान के तौर पर धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, राधेश्याम सिंह, रामेश्वर सिंह, कुशेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह, अनिल सिंह, पवन सिंह, बैजनाथ सिंह, जगदीश सिंह ,कामेश्वर मंडल, मिथिलेश मंडल, शंभू मंडल, अभिमन्यु मंडल, दिनेश मंडल आदि समस्त किसान को फसल नुकसान का सामना करना पड़ा है|
No comments:
Post a Comment