Saturday, January 9, 2021

बखरी दुआ में पिकअप बैन अनियंत्रित हो कर घुसा घर मे हजारों की संपत्ति का नुकसान का अनुमान


चेहराकला(वैशाली)संवाददाता. दैनिक अयोध्या टाइम्स। कटहरा ओपी क्षेत्र के बखरी दुआ ग्राम के महुआ पातेपुर मुख्य मार्ग पर शानिवार को देर संध्या करीब 8 बजे एक नौसिखिया ड्राइवर के द्वारा चलाया जा रहा था उसी के कारण ये दुर्घटना हुआ ऐसा जानकारी प्राप्त हुआ है मालूम हो कि  बखरी दोआ में चौकी (कास्ट उधोग)बनाने का काम जोड़ो से चल रहा है उसी को लादने के लिये आया हुआ था ड्राइभर गाड़ी पार्क कर अपने घर चला गया था और गाड़ी  का चाभी एक भारे पर मंगाने बाले को थमा कर चालक अपने घर चला गया,हलाकि कोई बड़ी जानमाल की नुकसान नही हुआ है। नौशिखिया चालक गाड़ी को घटनास्थल पर छोड़ कर फराह हो चुका है समाचार लिखे जाने तक दुर्घनाग्रस्त पिकअप बैन घटना स्थल पर ही महजूद था घटना के कुछ देर बाद स्थानीय चौकीदार ललित कुमार राय आ गए थे।

No comments:

Post a Comment