Sunday, January 17, 2021

विधायक ने किया नवनिर्मित इंटर लॉकिंग मार्गो का लोकार्पण


माधौगंज,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)(दीपू सिंह तहसील संवाददाता)विकासखंड माधौगंज  के गांवों के अलग-अलग नौ मार्गों का क्षेत्रीय विधायक ने लोकार्पण किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक आशीष सिंह आँशु का ग्रामवासियों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ माला डाल कर एवं स्मृति चिन्ह देकर के स्वागत किया गया।और विधायक ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य कराना ही मेरी प्राथमिकता हैं। इसी के साथ माधौगंज विकास खंड की ग्राम सभा पिपरांवा में दो, रुकनापुर में तीन, चँदीपुर में तीन,क्योटी में एक,इंटर लॉकिंग नवनिर्मित सड़को का क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आँशु ने किया लोकार्पण।उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करा रही हैं।जल्द ही क्षेत्र में और भी विकास कार्य कराएंगे।इस अवसर पर विकास खंड अधिकारी नरोत्तम कुमार,विधायक प्रतिनिधि नीरज विद्यार्थी,माधौगंज के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद कन्नौजिया, परशुराम पटेल, छोटे लाल कन्नौजिया,विपिन पटेल, रामशंकर, सहित गावँ के तमाम सम्मानित नागरिक गण मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment