शाहबरी में सामाजिक समरसता भोज और कम्बल विरतण में पहुचे युवराज।
दैनिक अयोध्या टाइम्स
प्रतापगढ़ l सांगीपुर मण्डल के शाहबरी में शुभम सिंह द्वारा आयोजित समरसता भोज में पहुंचे युवराज भुवन्यू सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कार्यकर्ताओं और मौजूद जनसमुदाय को सम्बोधित किया।भुवन्यू सिंह ने सम्बोधित करते हुए जनसमुदाय से आग्रह किया कि भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो चुका है राम मंदिर निर्माण के लिए हम अपने योगदान को भी भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में समर्पित कर सकते हैं। ऐसा मौका बार बार नहीं आता है ।राष्ट्रीय स्वाभिमान के पुनर्स्थापना के इस अवसर पर समस्त देश के प्रत्येक नागरिक के सहयोग से भगवान राम के मंदिर निर्माण हो इसके लिए घर-घर टोलियां भेजी जा रही है ।धन संग्रह करने वाली टोलियों को आप अपनी स्वेच्छा से कुछ समर्पण कर भगवान राम के इस पावन मंदिर निर्माण में अपने योगदान को दे सकते हैं।मकर संक्रांति या खिचड़ी के अवसर पर पार्टी द्वारा हर मण्डल में समरसता भोज के आयोजन किया जाता है।जिससे आपसी प्रेम बढ़ता है।लोगों में नजदीकियां आती हैं।ठंड के इस मौसम में गरीब असहाय की मदद में कम्बल वितरण जैसे पुनीत कार्य करने के लिए शुभम सिंह की सराहना की।उन्होंने कहा ऐसा पुनीत कार्य परम् सुख की अनुभूति देता है।
उक्त अवसर पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष सूबेदार सिंह,समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, उदय अमन सिंह सहित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment