पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अष्टम घंटाघर चौक लखनऊ कार्यालय पर बिजली के संविदा कर्मचारियों के हो रहे शोषण जैसे पुराने ठेकेदारों द्वारा ईपीएफ कटौती के पैसे को भविष्य निधि खाते में आधा अधूरा जमा करना, ईपीएफ घोटाले की जांच ना कराने भविष्य निधि खाते की केवाईसी ना कराने, जिससे संविदा कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा पैसे का लाभ कर्मचारियों को ना मिलने, स्वास्थ्य के मद में संविदा कर्मचारियों के वेतन से रुपया 484 कटने के बावजूद भी संविदा कर्मचारियों को परिवार फोटो सहित प्रमाणित ई पहचान पत्र नहीं दिया गया है जिससे कर्मचारियों को उपचार कराने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आदि ज्वलंत समस्याओं से, संघ द्वारा पूर्व में अधीक्षण अभियंता को दिए गए पत्र के माध्यम से हल करने का निवेदन किया गया था और समस्याओं का समाधान ना होने की स्थिति में दिनांक 5 जनवरी 2021 को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की नोटिस दी गई थी मगर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल अष्टम घंटा घर चौक लखनऊ द्वारा समस्याओं पर ध्यान ना देने के कारण धरना किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment