अमित पाठक
पयागपुर सीएचसी के मंत्रणा सभागार में आयोजित आशा क्लस्टर बैठक में अचानक भ्रमण के दौरान पहुँचे मुख्यचिकित्साधिकारी बहराइच डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सूचना शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह अधीक्षक डॉ सन्दीप मिश्रा के साथ प्रतिभाग किया जहाँ उन्होंने आशाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कर्मी व सभी आशाएं क्षेत्र में पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वाहन करे , साथ ही योजनाओं की समीक्षा के दौरान पीएममातृवंदन योजना,आयुष्मान भारत,संस्थागतप्रसव, गृहभ्रमण,टीकाकरण,परिवार नियोजन में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाए साथ ही आशा भुगतान व योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु बीपीएमयू टीम को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा उक्त में हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बैठक में थानाध्यक्ष मुकेश सिंह,बीसीपीएम धर्मेन्द्र मिश्रा,बीटीओ अरविंद सिंह सहित आशा संगिनी व आशाये उपस्थित रही बैठक के पश्चात सीएमओ ने कायाकल्प में चिन्हित प्रसव ईकाई खुटेहना व लहड़ौरा का भी औचक निरीक्षण किया जहां स्वास्थ्य कर्मी कुसुमावती व शारदा मिश्रा , रीतू यादव उपस्थित रही उपकेंद्र पर प्रदान की जा रही सुविधाओं को जानने के साथ ही व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने कहा कि समय समय पर उनके द्वारा औचक निरीक्षण जारी रहेगा इस दौरान एसीएमओ डॉ अनिल कुमार बीपीएम अनुपमशुक्ल सीएचओ आशीष राय, मंगलचंद कुमावत सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment