ब्यूरो चीफ शिवकुमार गुप्ता
लखीमपुर जनपद के विकास खण्ड ईसानगर के ग्राम पंचायत गनेशपुर निवासी लवकुश कृष्णा पोरवाल गरीब असहाय तबके लोगों के मसीहा बने हुए है।
श्री पोरवाल ने बताया की मेरे ग्राम पंचायत गनेशपुर व पुरे विकास खण्ड में गरीब तबके लोगों की मदद करना हमारी फिदरत है जो मै एक आम नागरिक रहकर निभा रहा था परन्तु इस बार अगर ग्रामीणो का सहयोग मिला तो ग्राम पंचायत गनेशपुर से ग्राम पंचायत अध्यक्ष रूप में लोगों की मदद करूंगा जिसके लिए श्री पोरवाल ने बहुत ही तेजी के साथ प्रचार प्रसार कर दिया है और गनेश पुर के प्रधान पद के उम्मीदवार होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। श्री पोरवाल ने बताया की अगर हमें ग्राम पंचायत अध्यक्ष के रूप मे जनता हमें चुनती है तो गनेशपुर को स्वच्छ एवं स्वास्थ्य बनाना ग्राम पंचायत को एक नयी दिशा की मोड तक ले जाना व सीधे राजधानी की तर्ज पर ले जायेंगे ग्राम पंचायत गनेशपुर को और उन्होंने कहा जनता का सहयोग ही हमारी धरोहर है मै युवा हुं और युवा सोच युवा जोश के साथ कुछ करने की उम्मीद उठी है और दिल के अन्दर उठ रही नयी उमगें की ग्राम पंचायत गनेशपुर को एक नयी दिशा दे सकू जिसके लिए ग्रामीणों का सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है।
No comments:
Post a Comment