लखनऊ। संस्कार-श्री विनायक ट्रस्ट" द्वारा सोमवार को प्रेरणास्रोत स्व वी.एन.एस.शर्मा की 17वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रम विहार कॉलोनी,निकट मछली मंडी,मवैया,आलमबाग की मलिन बस्ती में "नि:शुल्क दन्त स्वास्थ्य शिविर" का आयोजन किया जा गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक मास्टर उत्कर्ष नीरज भट्ट (शिवा) ने बताया की बस्ती के करीब 150 बच्चों,बुजुर्ग एवं महिलाओं को निःशुल्क दन्त चिकित्सीय परामर्श एवं जांच डाॅ. दीपिका तिवारी (कंसल्टेन्ट-अजंता अस्पताल) द्वारा उपलब्ध कराई गई और बच्चों एवं महिलाओं को कपड़े भी वितरित किये गये।
No comments:
Post a Comment