Sunday, January 24, 2021

प्रयास संस्था शाखा अंबाला द्वारा नशे के विरुद्ध निकाली दूसरी पैदल जागरूकता यात्रा

तू निश्चय तो कर कदम तो उठा निकल आएगा कोई रास्ता- श्रीकांत जाधव 

अंबाला। आज अग्रसैन चौंक से प्रयास संस्था शाखा अंबाला द्वारा दूसरी पैदल जागरूकता यात्रा निकाली गई। यह रैली नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक कर रही थी। शाखा अंबाला के प्रधान डॉ सुरेश देसवाल ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के जीवन को धीरे धीरे अंदर से खोखला कर देता है और नशे में ग्रस्त व्यक्ति समाज से अलग थलग पड़ जाता है। महासचिव राजिंद्र गर्ग ने बताया कि वे इस अभियान को सफल करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।  महिला महासचिव मनीषा ने कहा कि वे इस अभियान से जुड़कर गौरव का अनुभव कर रही हैं और सभी लोगों को एक साथ लेकर ये जागरूकता अभियान निरंतर जारी रखेंगी। प्रयास संस्था के संयोजक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हरियाणा के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव साहब ने हरियाणा प्रांत को नशे से मुक्त करने की ठान ली है। उनके मार्गदर्शन प्ररेणा और नेतृव में पूरे हरियाणा में नशा विरोधी लहर दौड़ गई है। वे हरियाणा में नशे में ग्रस्त लोगों का उपचार कराकर उन्हें जीवन की मूल धारा में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। श्रीकांत जाधव साहब ने एक विचार दिया है कि तू निश्चय तो कर, कदम तो बढ़ा निकल आएगा कोई रास्ता। इस अवसर पर हुक्म चंद टंडन, संतोष टंडन, आशा, विनय भोला, मोहिंद्र सिंह, गर्व, गितेश, मुख्य सिपाही बलकार सिंह, सिपाही लक्ष्मण, डॉ अशोक कुमार वर्मा आदि ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment