पिनाहट सीएचसी को मिले 75 अंक, टीम ने अधीक्षक की थप थपाई पीठ
पिनाहट । सामुदायिक स्वास्थय केंद्र पिनाहट का शनिवार को कायाकल्प टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।जिसमे कायाकल्प टीम द्वारा सीएचसी के सभी कक्षो का बारीकी से निरीक्षण किया गया।परिसर की साफ - सफाई ,कागजी दस्तावेज व कर्मियो के आवागमन व मरीजो की स्थित दवा वितरण ,डिलीवरी रूम व महिलाओ सम्बन्धी जांच की। व स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ के बारे मे जानकारी ,आशाओ व एएनएम से जानकारी ली गयी ।सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में पिनाहट सीएचसी पर साफ - सफाई ,ग्रीन पार्क ,सजावट की समुचित व्यवस्था की गयी। जिस पर कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट का निरीक्षक करने आयी टीम ने सीएचसी पर समुचित व्यवस्था मिलने पर सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार की पीठ थप थपाई ।और सीएचसी को 75 अंक देकर टीम शाम को रवाना हो गयी।
इस दौरान अधीक्षक डॉ विजय कुमार ,डॉ एल एन वर्मा ,वीनेश वर्मा डॉ अतुल दीक्षित ,इन्द्रप्रताप उर्फ भोला ठाकुर ,आकांशा पाल, राणा प्रताप आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment