(मकर सक्रांति से घर-घर पहुंचेगी राम मंदिर निधि समर्पण की टीम)
लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए धन संग्रह हेतु जन जागरण अभियान के तहत रविवार के दिन लोनी में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। आरएसएस के जिला प्रचारक श्रीमान विशाल द्वारा राम विहार, बंथला के जगन नाथ धाम मंदिर से शुभारंभ की गई प्रभात फेरी राम इंक्लेव, रति वाटिका, आदेश नगर, आकाश विहार, कृष्णा नगर, आदेश नगर व ब्रिज विहार आदि कॉलोनियों से होते हुए अंत में वापस राम विहार 40 फूटा रोड पर स्थित विजेन्द्र त्यागी के आवास पर पहुंचने पर उसका समापन हुआ। भगवा ध्वज व धर्म कीर्तन गायन के साथ निकाली गई प्रभात फेरी के दौरान उसमें शामिल आस्थावान लोगों द्वारा लगाये गये जय श्री राम के गगनचुंबी जयकारे गूंजते रहे। इस मौके पर वह सभी राम भक्त प्रेमियों से अयोध्या, भव्य राम मंदिर निर्माण में इच्छानुसार सहयोग करके अपनी भूमिका सुनिष्चित करने के लिए यह जानकारी देते हुए देखे गए कि आने वाली 14 जनवरी, मकर सक्रांति से समर्पण निधि समिति की टीम हर हिन्दू समाज के घर आयेगी, सभी राष्ट्रवादी अपना समर्पण देकर राम काज में भागीदार बने।
प्रभात फेरी में मुख्य रूप से आरएसएस जिला सह कार्यवाह मोनू कुमार, खण्ड कार्यवाह मनीष कुमार, अभियान संयोजक आनन्द कुमार, सह संयोजक सत्यम कुमार, विजयपाल सभासद राजेन्द्र ठाकुर, जगदीश शर्मा, सुशील शर्मा, सुरेश भटनागर, हर्ष शर्मा, चंद्रप्रकाश यादव, मिंटू, अभिषेक व मोहित आदि समेत सैकड़ो धर्म प्रेमी बंधु शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment