कल्याणेश्वरी : बीते 28 दिसंबर को बिहार बेगूसराय में अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से लुट की घटना को अंजाम देते हुए, टाटा पिकअप 207, संख्या बीआर 10 जिए 1167, मोबाईल फोन समेत 23 हजार लुट लिया था, मामले को लेकर भुक्तभोगी छतीस कुमार के आवेदन पर पुलिस ने बलिया थाना कांड संख्या 349/20 दर्ज करते हुए अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर खोजबीन तथा जाँच सुरु कर दी गई| इधर रविवार को बिहार पुलिस की विशेष दल ने छापेमारी करते हुए कल्याणेश्वरी मंदिर के निकट माँ तारा लॉज के पास से लुटी गई पिकअप वैन समेत दो अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, घटना के बाद सालानपुर थाना एएसआई मिथुन चटर्जी एवं कल्याणेश्वरी फाड़ी एएसआई सौमेंद्रनाथ दे दल बल के साथ मौके पर पहुचकर वाहन तथा अपराधियों को कब्जे में ले लिया| मामले को लेकर बलिया थाना एएसआई सुरेंदर सिंह ने बताया की सुचना के आधार पर मे अपने दो आरक्षी गणपति प्रसाद यादव तथा राज किशोर पोद्दार के साथ सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पंहुचा काफी खोजबीन के बाद मायुश होकर लौटने वाला ही था, तभी चोरी गई पिकअप पर अचानक नज़र पड़ी तत्काल आरक्षी के सहयोग से घटना स्थल पर ही लखीसराय के अनमोल कुमार के साथ एक अन्य युवक को भी हिरासत में ले लिया गया| अपराधियों द्वारा वाहन पर लगे नंबर प्लेट को भी उखाड़ दिया गया था, जिसे भी बरामद कर लिया गया है| इधर मामले को लेकर भुक्तभोगी छतीस कुमार ने कहा की घटना के समय दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर कुल छह अपराधियों के रिवाल्वर की नोक पर वाहन मोबाइल और नकदी लुट लिया था, वाहन पर सवार में और मेरे भाई समेत कुल तिन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया था| खबर लिखे जाने तक बिहार पुलिस फ़िलहाल वाहन तथा गिरफ्तार अपराधियों को बेगूसराय ले जाने के लिए सालानपुर थाना में कागजी कार्यवाही कर रहे थे|
No comments:
Post a Comment