कुल्टी : कुल्टी ब्लॉक युवा तृणमूल कोंग्रेस ओर तृणमूल छात्र परिषद की ओर से कुल्टी न्यू रोड में तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी का जन्म दिन मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी नेताओं ने केक काटकर सभी का मुह भी मीठा कराया। जन्मदिन के कार्यक्रम में गरीबो के बीच गर्म वस्त्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम छात्र युवा नेता जिला सचिव जतिन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। दीदी के जन्मदिन पर युवा नेता जतिन गुप्ता ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल की जन नेत्री ममता बनर्जी के जन्मदिन की सभी को ढेर सरी शुभकामना देते है। जिनके आशीर्वाद से आज बंगाल पूरे देश में नाम कर रहा है। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ सुबोल चक्रवर्ती, पूर्व ब्लोक अध्यक्ष महेश्वर मुखर्जी, युवा तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष सुभाशीष मुखर्जी, अभिसेख चक्रवर्ती, कृष्णा प्रसाद दास, सहित तृणमूल के कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment