संवाददाता देवेश कटियार दैनिक अयोध्या टाइम्स क़न्नौज। रविवार की रात बेखौफ चोर जंगला तोड़कर ग्रामीण बैंक की शाखा के अंदर घुस गए और तिजोरी तोड़ने में लगे रहे लेकिन तिजोरी तोड़ने में असफल रहे। आपको बता दें कि सबसे पहले चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की केबल काट उसके बाद तिजोरी तोडऩे का प्रयास किया। तिजोरी न टूटने पर चोर भाग निकले। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी प्रशांत वर्मा ने मुआयना किया।
सदर कोतवाली के कस्बा जलालपुर पनवारा में भाजपा नेता सतेंद्र दुबे के मकान में किराये पर आर्यावर्त ग्रामीण बैंक चलती है। रविवार रात बैंक के पीछे दीवार में लगे जंगला (खिड़की) को को चोरो ने तोड़ दिया और अंदर घुस गए। जीटी रोड किनारे बैंक होने के व् सर्दी का मौसम होने के कारण वाहनों की आवाजाही से स्थानीय लोगों को आवाज सुनाई नहीं दी।
बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरो की केबल काटकर चोरो ने तिजोरी को तोडऩा शुरू कर दिया। मजबूत होने के कारण चोर तिजोरी तोड़ और खोल नहीं सके। जिसके बाद चोर भाग निकले। एसपी ने बताया कि चोरो ने चोरी का प्रयास किया। बैंक के अंदर रखी कोई भी चोरी नहीं हुई है।एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि छानबीन कर चोरो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरो की केबल काटकर चोरो ने तिजोरी को तोडऩा शुरू कर दिया। मजबूत होने के कारण चोर तिजोरी तोड़ और खोल नहीं सके। जिसके बाद चोर भाग निकले। एसपी ने बताया कि चोरो ने चोरी का प्रयास किया। बैंक के अंदर रखी कोई भी चोरी नहीं हुई है।एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि छानबीन कर चोरो को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment